आज “Facebook” Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च नेटवर्क है! इसका मतलब फेसबुक प्रयोग करने वालो की संख्या पूरी दुनिआ में बहुत ज्यादा है! तथा ज्यादा से ज्यादा लोग लोग अपना ज्यादा समय फेसबुक पर गुजरते है!
चूकि फेसबुक पर 1 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर है! इसलिए फेसबुक एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है! अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का! बहुत से Webmaster ऐसे भी होते है जो फेसबुक को Ignore कर देते है इसीलिए आज में आपको बताउगा (How to drive traffic from facebook in hindi) ब्लॉग पर फेसबुक से ट्रैफिक कैसे लाएं?
जिसके कारण उनका बिज़नेस अच्छी तरह प्रमोट नहीं हो पता है! अगर आप फेसबुक पर अपना बिज़नेस प्रमोट कर रहे है! तो बहुत सारे लोकल कस्टमर आपको मिलेंगे! क्योकि ज्यादा से ज्यादा लोकल लोग फेसबुक Use करते है! फेसबुक एक ऐसा माध्यम से जिससे आप अपने कस्टमर से contact बनाये रह सकते हो! अगर आपका बिज़नेस एक Blog व website का है!
तो आप फेसबुक के माध्यम से बहुत सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग व Website पर पा सकते है! आज हम आप को इस आर्टिकल में ये बतायेगे की आप कौन कौन से Method को Use करके अपना Blog व Website पर (Facebook Se New Blog Par Traffic Kaise Layen)फेसबुक से ट्रैफिक ला सकते है और ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं
Facebook Ke Dwara Apne Blog ki Traffic Kaise Badaye?
1- अपना एक बढ़िया फेसबुक प्रोफाइल बनाये-
फेसबुक पर अपना बिज़नेस प्रमोट करने के लिए आपको फेसबुक पर रजिस्टर होकर अपना एक Excellent प्रोफाइल बनाये! तथा अपने प्रोफाइल पर अपने बिज़नेस से रिलेटेड चीज़ को add करे! इसके साथ साथ अपना Contact Information, अपने ब्लॉग का URL तथा अपना कुछ पर्सनल Interest भी add करे!
ताकि जब कोई आपका प्रोफाइल खोले तो उसको ये मालूम हो जाना चाहिए की आप किसी बिज़नेस को प्रमोट कर रहे है! आप अपने प्रोफाइल में अपना कुछ पर्सनल तो कुछ Professional Interest भी add करे!
२- ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स Add करे-
आपको facebook स्पेशल क्यों बनता है! क्योकि फेसबुक आपको ये अधिकार देता है! की आप फेसबुक के द्वारा दूसरे से अच्छे रिलेशनशिप बना सके! फेसबुक पर जितना ज्यादा आपके फ्रेंड्स रहेंगे उतना ही effective आपका मार्केटिंग रहेगा!
इसलिए आप फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स को ऐड करे! एक बार जब आपके फ्रेंड्स की संख्या ज्यादा हो जाएगी तो आपके फ्रेंड्स भी आपके बिज़नेस को प्रमोट कर सकेंगे!
क्योकि जब भी आप को फेसबुक पर पोस्ट पब्लिश करे तो उस पोस्ट के last में ये जरूर लिखे की “share it” ऐसा करने से आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुँच जायेगा! तथा जिसके कारण आपका बिज़नेस अच्छी तरह प्रमोट हो जायेगा!
ये सब काम आपको एक बार नही करना पड़ेगा! बल्कि हमेसा करना पड़ेगा! तथा इसके लिए आपको फेसबुक पर एक्टिव रहना पड़ेगा! ये सभी चीज़े आप जब करेंगे तभी आपका बिज़नेस अच्छी तरह प्रमोट हो पायेगा! इस method का use करके आप अपने बिज़नेस का एक huge नेटवर्क बना सकते है!
3-फेसबुक ग्रुप Join करे-
अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का ये भी एक बढ़िया तरीका है! की आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे! क्योकि फेसबुक पर हर एक टॉपिक पर लगभग सैकड़ो ग्रुप है! मैंने भी फेसबुक के बहुत सारे ग्रुप को ज्वाइन किया है! तथा ग्रुप के माध्यम से मै अपना हर एक आर्टिकल सभी ग्रुप पर शेयर करता हु!
मान लो आप एक ब्लॉग को प्रमोट कर रहे हो! तथा आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड १० ग्रुप ज्वाइन किया हुआ है! तथा हर एक ग्रुप में कम से कम १० हजार member है! यदि आप अपना कोई नई आर्टिकल १० ग्रुप पर शेयर करते है! तो आपका आर्टिकल १ लाख लोगो तक पहुचता है!
और १ लाख में से कम से कम 1 हजार visitor आपके blog पर तो पक्का आयेगे! इस तरह जितना ज्यादा ग्रुप ज्वाइन करेंगे उतना ही बढ़िया ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा! इस तरह आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से अपने बिज़नेस को बहुत ही स्मार्ट तरीके से प्रमोट कर सकते है!
4- अपना खुद का ग्रुप बनाये-
5- अपने बिज़नेस का पेज बनाये-
6- हमेशा बढ़िया Content शेयर करे-
7-अपने बिज़नेस का फेसबुक पर Advertising करे-
8- फेसबुक Marketplace का प्रयोग करे-
9- हमेसा पोस्ट के Comment को Like करे-
10- -लोगो से अपना पेज और पोस्ट शेयर करने के लिए कहे-
Final Words
उपरोक्त से एक बात तो स्पस्ट है! की फेसबुक एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है Ki How to blog traffic through facebook in hindi! किसी भी चीज़ को प्रमोट करने का आप फेसबुक के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विस को इंटरनेट पर प्रमोट करके अपना बिज़नेस को बहुत ही सफल बना सकते है!
लेकिन इसके लिए आपको अपना ज्यादा समय फेसबुक पर बिताना होगा! फेसबुक के हर एक चीज़ो को बढ़िया तरीके से समझना होगा! तभी आप फेसबुक पर अपने बिज़नेस को अच्छी तरह से प्रमोट कर पाएंगे!
यदि आपके पास कोई और आईडिया अथवा कोई सवाल है! फेसबुक पर बिज़नेस प्रमोट करने से सम्बंदित तो हमसे शेयर करे-